अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र मे मंगलवार को पंखा लगाते समय राजगीर मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई।
30 जुलाई को सादुल्ला नगर के ग्राम पंचायत गूमा फातिमा जोत के हतवा मजरे को जाने वाली सड़क किनारे सलीम खान पुत्र कल्लू खां के घर में राजकुमार उर्फ राजू 36 वर्ष पुत्र शिवरतन निवासी ग्राम गूमा फातिमी जोत चैनवापुर साथी मजदूर राम उजागर के साथ प्लास्टर का काम कर रहे थे । राम उजागर पुत्र छोटन निवासी ग्राम अलाउददीनपुर थाना सादुल्लानगर ने बताया कि दोपहर 12 बजे खाने की छुट्टी होने पर सलीम पुराने घर खाने चले गए व हम लोगों को भी कहा कि अपने घर जाकर भोजन कर आओ। इतने में लाईट आ गई राजकुमार उर्फ फागू गर्मी से राहत पाने के लिए स्टैंड पंखा लगाने लगे पंखा लगाते ही पंखे से चिपक गये मैंने छुड़ाने का प्रयास किया तो मुझे भी करंट का जोर का झटका लगा । बाहर निकलकर शोर मचाया तब पड़ोस के रहीम खां आये रहीम ने पंखे का स्विच आफ कर राजकुमार के ऊपर गिरे पंखे को हटाया तब तक राजकुमार की मौत हो चुकी थी।करंट से राजकुमार की मौत से गांव में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी आरती देवी, पवन कुमार 11, सूरज 7 वर्ष, आकाश 5 का रोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर बृजानंद सिंह ने बताया कि लाश का पंचायत नामा भरकर पी एम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ