अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीम बल नवीं वाहिनी द्वारा मंगलवार को लघु सामाजिक चेतना कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती ग्रामीणों के लिए कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन ऋषिपाल सिंह कार्यवाहक कमांडेंट के दिशा निर्देशन में किया गया ।
16 जुलाई को 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कोयलावास के कार्य क्षेत्र नसीमडीह गाँव में ग्रामीणों को लघु सामाजिक चेतना अभियान के तहत कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम (कार्यशाला) का आयोजन किया गया । कार्यशाला में उपनिरीक्षक सामान्य रक्षा सोनी द्वारा छात्र -छात्राओं को रोजगार से संबंधित विभिन्न स्रोतों के बारे में जानकारी दिया गया । उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुऐ कहा की आप अपने को कभी किसी से कम न समझे हर कोई किसी न किसी क्षेत्र में माहिर होता है, इसलिए अपने हुनर को पहचाने और फिर उस तरफ बढ़े सफलता जरूर मिलेगी । कार्यशाला में केंद्रीय सशस्त्र बल में भर्ती होने के बारे में जानकारी दी गयी । कार्यशाला में बताया गया कि स्कूल के बाद आप विभिन्न प्रकार के कोर्स किस प्रकार कर सकते है, उसके लिए कितने अवसर है और किस प्रकार सफलता मिलेगी इस बात पर चर्चा किया । लोगो की मांशिक असमंजसता को दूर करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया । 10वीं और 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद आगे अपने कैरियर चुनने की दुविधा होती है ? इस विषय पर भी मार्गदर्शन कराया गया । कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम में विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे । विद्यार्थियों द्वारा कई प्रश्न भी किया गया जिसका उपनिरीक्षक सामान्य रक्षा सोनी ने संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिया । इस कार्यक्रम में नसीमडीह गाँव के प्रधान शकील अहमद एवं आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ