अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विधानसभा सदर बलरामपुर क्षेत्र में स्थापित व आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट तुलसीपुर की देखरेख में संचालित प्राचीन समय माता मंदिर आबर में गुरुवार को श्री हनुमानजी मंदिर में देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत योगी मिथलेश नाथ द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन कर श्री हनुमानजी के मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा कर अनावरण किया गया।
11 जुलाई को विधानसभा सदर बलरामपुर क्षेत्र के आबर गांव में स्थित प्राचीन समय माता मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित श्री हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया । आबर स्थित समय माता मंदिर परिसर की संपूर्ण देखरेख आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी पाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी के निर्देशन में स्थानीय ट्रस्ट द्वारा किया जाता है । मंदिर की भव्यता को विस्तार देने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महंत मिथलेश नाथ योगी पूर्ण कर रहे हैं ।
परिसर में नवनिर्मित हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9, 10 व 11 जुलाई को आयोजित किया गया । शास्त्रों के अनुरूप बताए गए विधि विधान के साथ हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी ने पूरा किया । प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ 10 जुलाई को राम चरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ किया गया । इसके समापन पर हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारेेे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । महंत मिथलेश नाथ योगी ने स्वयं अपने हाथों से सहयोगियों के साथ भंडारे का प्रसाद वितरण किया । पूजन कार्य
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जनमेजय सिंह सिंह, डीपी सिंह बैस, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, एमएलके कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी, योगेन्द्र सिंह, गंगा शर्मा, विजय सिंह, अरूण गुप्ता, गौरव मिश्र, राम जी आर्य सहित कई अन्य प्रमुख लोगों ने हवन पूजन में भाग लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ