अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पड़ रही भीषण उमश भरी गर्मी से विद्यालय में बच्चों का हाल बेहाल होता जा रहा है । प्रत्येक दिन परिषदीय विद्यालयों में नन्हे मुन्ने बच्चे गर्मी से बेहोश हो रहे हैं । शिक्षक संघ सहित तमाम सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा विद्यालय के समय में परिवर्तन करने की मांग उठाई जा रही है ।
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र बलरामपुर के कंपोजिट विद्यालय लखाही में तीन बच्चे राबिया कक्षा 7, सनी कक्षा -7 तबरेज़ कक्षा -3 गर्मी से बेहोश हो गये । अत्यधिक गर्मी के कारण कंपोजिट विद्यालय मुजहनी में दो बच्चे हुए बेहोश। अन्य कई विद्यालयों से भी बच्चोंके बेवफा होनेकी खबरें प्राप्त हो रही है वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों का टाइम प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 तक रखा गया है ।
एक ओर बिजली विभाग रोस्टिंग के नाम पर भीषण कटौती कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विद्यालयका समय देर तक होने क कारण बच्चों को कठिनाई हो रही है । जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला अधिकारी सहित सरकार से भी समस्या को गंभीरता से लेकर निराकरण के लिए अपील किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ