अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के चन्द्र शेखर आजाद पार्क में मंगलवार को क्रान्तिकारी विचार धारा मोर्चा ने अमर शहीद महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद का अवतरण दिवस शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करके मनाया । मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने कहा कि जिन शहीदों के कारण आज देशवासी खुली हवा में स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे है । उन्हे हम भूलते जा रहें हैं, जबकि आज चंद्रशेखर आज़ाद का प्रासंगिकता बढ़ गई है । देश के युवाओं को उनके बारे में पढ़ना चाहिए, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए की भारतमाता की पूजा कैसे की जाती है । राष्ट्र सर्वोपरि मानकर हंसते हंसते और मूछों पर ताव देते हुए अपने प्राणों का बलिदान कैसे किया जाता है।
सतीश श्रीवास्तव ने क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आजाद के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे अंग्रेजों के प्रत्येक कोड़े का जबाब महान शहीद ने उस समय मां भारती के जिंदाबाद के नारे लगाकर दिया था । डॉ अफजाल अहमद खान ने शहीदों के विषय में स्कूलों में बच्चों के मध्य जाकर बताने की आवश्यकता पर बल दिया । डॉ कुलदीप विश्वकर्मा ने भी युवाओं को मां भारती के सपूत महान क्रांतिकारी अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद को अपना रोल मॉडल बनाने की अपील की । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री सुबीर, विहिप के जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, बनवासी कल्याण आश्रम के विभाग अध्यक्ष सचिन, स्वयं सेवक सनोज, अर्जुन यादव राधेश्याम आर्य, धनीराम मौर्य व लक्ष्मण जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ