अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुवार को एलो डे का आयोजन किया गया ।
4 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी विंग में यलो डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशिका इशिका सुयश आनंद एवं प्रधानाचार्य एमए रूमी रहे। यलो डे का उद्घाटन मुख्य अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम आयोजक संगीता सरकार द्वारा बताया गया कि नर्सरी एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों कों रंगों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत साइंस एक्टिविटी, बिंगो गेम, सार्टिंग द गेम सार्टिंग द बॉल एवं मैजिक कार्नर जैसी गतिविधियां करवाई गई। इस येलो डे कार्यक्रम में बच्चों ने खूब आनंद लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय निर्देशिका इशिका आनंद के द्वारा येलो डे कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा गया कि रंगों के अंदर मन को बदलने की क्षमता होती है, पीला रंग मानव जीवन में ताजगी,सकारात्मक एवं बुद्धिमता की प्रतीक है। विद्यालय का प्रयास है कि रंगों के माध्यम से बच्चों को प्रकृति के और नजदीक लाया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा सिंह रश्मि पांडे श्वेता सिंह अनीता सिंह, ख़ुशी शर्मा, प्रभजीत कौर शालिनी श्रीवास्तव निहारिका सिंह जया मिश्रा पम्पा बाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ