अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय पर गुरुवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया ।
4 जुलाई को 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट ऋषि पाल सिंह द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवानों के साथ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ वन महोत्सव मनाया गया । इस दौरान प्रभात फेरी एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । कार्यवाहक कमांडेंट ने वन महोत्सव उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुऐ संबोधित किया, कि वन महोत्सव 1950 में केएम मुंशी द्वारा शुरू किया गया था जो भारत में एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है। पेड़ों के मूल्य और पारिस्थितिक संतुलन में उनकी भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल जुलाई के पहले सप्ताह के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस त्यौहार का उद्देश्य आसपास के क्षेत्र में वनरोपण को बढ़ावा देना तथा लोगों को वनों की कटाई या अपने आसपास के जंगलों और हरियाली को नष्ट करने से रोकना है । कुल मिलाकर, वन महोत्सव पेड़ों के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। अधिक पेड़ लगाकर, हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने, पर्यावरण की रक्षा करने और मानव कल्याण को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ