अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा शनिवार को मोहल्ला तुलसी पार्क में सभी पटलों के कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर समस्या लिखा गया।
20 जुलाई को नगरसेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर पालिका कर्मियों के साथ मोहल्ला तुलसी पार्क निवासियों की समस्याओं को सुना । तुलसी पार्क में वरिष्ठ जनों द्वारा जल निकासी एवं सड़क की समस्या रखी गयी। अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका आपके द्वार के कार्यक्रम में आप सभी के बीच आया हूं । आपके हर समस्या के समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा । उन्होंने 250 डस्ट बिन वितरित करते हुए आग्रह किया कि स्वच्छ बलरामपुर स्वस्थ बलरामपुर के लिए आप अभी से निवेदन है कि कूड़ा सड़क व नालियों न फेंकें डस्टबिन में रखें नगर पालिका कर्मचारी आपके द्वार से ले जायेगा। तुलसी पार्क के समस्याओं का जबाब देते हुए अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के बताया कि एमपीपी इन्टर कालेज से रोड पर ढ़क्कन सहित नाले का निर्माण प्रगति पर है । सड़क पर सीबर लाइन एंव जल लाइन का पूरा कार्य करने का निर्देश दिया गया है । सड़क निर्माण हेतु टेन्डर प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द निमार्ण कार्य आरंभ होगा। तुलसी पार्क चूंकि सड़क एवं नालों से नीचे है और रेलवे के तरफ नाला बनेगे और सीबर लाइन चालू होने पर समाधान हो पायेगा, जिसके लिए निरन्तर प्रयास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि आदर्श नगर पालिका द्वारा संचालित कार्यक्रम "आपकी नगर पालिका आपके द्वार" में वार्ड नंबर 2 तुलसीपार्क में उपस्थित हो कर वार्ड के निवासियों से भेंट कर हाल चाल जाना एवं वार्ड की समस्या को सुन कर संबंधित पटल को त्वरित निस्तारण हेतु आदेश दिया। उपस्थित सभी वार्डवासियों को साफ सफाई एवं कूड़ा निस्तारण व्यवस्था हेतु 250 डस्टबिन का वितरण किया गया । कार्यक्रम में नगर पालिका के सफाई पटल, विद्युत पटल, जल कल पटल, निर्माण पटल सहित सभी पटल के सहयोगी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्या, सभासद सिद्धार्थ साहू, प्रीतपाल सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, रंजन कुमार बोस, आलोक अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित वार्ड वासी उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ