Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... प्राचार्य के साथ प्राध्यापकों ने किया वृक्षारोपण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा सिटी पैलेस परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संतुलन के लिए सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की गई।


27 जुलाई को एमएलके कॉलेज के बीएड विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, हीरालाल रामनिवास पी जी कॉलेज के प्रो0 विजय कुमार, रतन सेन डिग्री कॉलेज बासी के प्रो0 अर्चना मिश्रा व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामबाबू ने अशोक का पौधा लगाकर किया। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। पेड़-पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कई पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। कार्यक्रम के आयोजक प्रो0 श्रीप्रकाश मिश्र ने सभी का स्वागत किया जबकि प्रो0 अशोक कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अशोक के वृक्ष के लगभग एक दर्जन पौधे लगाये गए। इस अवसर पर प्रो0 वीणा सिंह, डॉ राम रहीस व डॉ लवकुश पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे