अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित हो रहे विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक एवं प्रशिक्षण शनिवार को उतरौला के एक विद्यालय में आयोजित की गई ।
27 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सीबीएसई शिक्षक प्रशिक्षण सत्र हेतु विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की बैठक व प्रशिक्षण एम0जे0 एक्टिविटी हाई स्कूल उतरौला स्थान-सोनालिका पैलेस बलरामपुर रोड में आयोजित किया गया । बैठक प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विशेष व्यक्ति भावना सिंह प्रधानाचार्या जार्ज इण्टरनेशनल स्कूल लखनऊ एवं अभिजीत बनर्जी काउन्सलर कीर्ति पब्लिक स्कूल बाराबंकी ने समस्त आये हुए प्रबन्धकों प्रधानाचार्यो तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एम0जे0 एक्टिविटी के डायरेक्टर समीर रिजवी, प्रधानाचार्य हिमांशु धर द्धिवेदी, स्कालर अकादमी इण्टर कालेज के डायरेक्टरअसलम शेर खान, एच0आर0ए0 इण्टर कालेज के डायरेक्टर अंसार अहमद खान उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य एनईपी 2020 और इसकी कार्यान्वयन रणनीतियों से संबंधित मूल्यवान अंतदृष्टि और अपडेट प्रदान करना है। शिक्षकों के लिए सीबीएसई कार्यक्रम वह नींव है जिस पर एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली टिकी हुई है, बोर्ड अपने विभिन्न प्रयासों के माध्यम से, शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार करना चाहता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ