अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय पर स्थापित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ओलंपियाड खेलों में किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए सोमवार को देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी द्वारा सम्मानित किया गया ।
22 जुलाई को सत्र 2023 - 24 में आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर तुलसीपुर में आयोजित की गई । विभिन्न ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 2 के छात्र यश द्विवेदी को साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सातवां तथा राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान प्राप्त हुआ । इसी प्रकार विद्यालय की कक्षा 3 की छात्रा अंजली गिरी एवं शार्वी गुप्ता कक्षा 5 की छात्रा प्रगति गुप्ता, माही अग्रवाल एवं महिमा अग्रवाल तथा कक्षा 6 की छात्रा आराध्या पाण्डेय को इन ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल और सर्टिफिकेट साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय को प्राप्त हुए । 22 जुलाई को देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने इन सर्टिफिकेट्स और मेडल्स को छात्र-छात्राओं को प्रदान कर सम्मानित किया ।
सम्मान प्राप्त करके बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी तथा अन्य गणमान्य लोगों ने इन बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह ने पहली बार आयोजित की गई इन ओलंपियाड प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया तथा इन परीक्षाओं के संयोजक और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य उमानाथ पाण्डेय को भी साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की तरफ से भेजे गए प्रशस्ति पत्र को देकर सम्मानित किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ