अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तथा निदेशक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद दिल्ली को पत्र लिखकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर में डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए अनुरोध किया है
25 जुलाई को सदर विधायक पलटू राम ने अध्यक्ष निदेशक अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जनपद बलरामपुर उ०प्र० आकांक्षी जनपद है, जहां पर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को अभाव है। मेरे द्वारा कई बार निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० से अनुरोध किया गया कि जनपद बलरामपुर में डायट का भवन बनकर काफी दिनों से तैयार है परन्तु किन्ही कारणों से यहां पर (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण न कराकर जनपद गोण्डा के दर्जीकुआ में कराया जाता है, जिसकी दूरी जनपद बलरामपुर मुख्यालय से लगभग 100 किमी है। डाइट में डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता के संबंध में निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० द्वारा आपसे लिखित रूप से अनुरोध किया गया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि जनपद बलरामपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण की मान्यता दिलाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ