जनपद बलरामपुर में तहसील मुख्यालय तुलसीपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को महंत मिथलेश नाथ योगी ने गोरक्ष गद्दी की विधिवत पूजा अर्चना किया। जिसके बाद मां पाटेश्वरी का पूजा कर भारत सहित विश्व के कल्याण के साथ सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना किया।
22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में देवी पाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी ने मंदिर परिसर में स्थापित सभी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए नियत आसन ग्रहण किया । जहां पर देश-विदेश से आये साधु संत एवं दूरदराज से आए भक्तों ने अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गुरु पर्व की सुबह से ही साधु संत एवं भक्तों की लम्बी कतार देवीपाटन मंदिर पर लगी रही। सभी ने गरु पर्व के अवसर अपने गुरु महंत मिथलेश नाथ योगी का माल्यार्पण कर माथे पर तिलक लगाकर गुरु दक्षिणा देकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके पश्चात आये हुए सभी भक्तो ने हलुआ प्रसाद प्राप्त किया। यह परंपरा आदि काल से मंदिर पर चली आ रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह पूर्व प्रधान स्वामी दयाल गुप्ता, रामगोपाल मौर्य, ब्लॉक प्रमुख स्वामिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, पूर्व सभासद अरुण देव आर्य, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक दिलीप गुप्ता, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल प्राचार्य डॉ डीपी सिंह, उप प्रधानाचार्य उमा नाथ पाण्डेय, मंदिर सेवादार अरुण कुमार गुप्ता,आलोक कुमार गुप्ता, मुन्ना ठाकुर, डब्लू दुबे, श्याम तिवारी एवं नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक एवं भक्तों ने महंत योगी का आशीर्वाद लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ