Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बच्चों को बताए गए हैंड वॉश के तरीके



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 3 जुलाई को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के नन्हे मुन्हे बच्चों को क्रियाकलाप के माध्यम से विद्यालय में हाथ धुलना तथा उसके फायदे की बारे में बताया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी व उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में सर्वप्रथम कक्षा-2 की कक्षा अध्यापिका किरन मिश्रा ने बच्चों को बताया कि बीमारियों से सुरक्षित रखने का सबसे सस्ता, आसान और महत्वपूर्ण तरीका है कि आप बार-बार हाथ धोयें। आप हाथ धोने से बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षित रह सकते है यद्दपि कीटाणु अदृश्य होते है फिर भी वे वहां मौजूद हो सकते है। इसलिए आप नियमित रूप से हाथ धोना उतना ही महत्वपूर्ण जितना की दांत साफ करना, तथा आप सभी लोग हाथ धोने का समय निर्धारित करें। जैसे- जब हाथ स्पष्ट रूप से गंदे हो, खाने से पहले और बाद में, शौचालय का उपयोग करने के बाद, जानवरों और पालतू जानवरों को छूने के बाद, नाक साफ करने, खांसने या छींकने के बाद। आप सभी को दिन भर में बार-बार हाथ धोने चाहिए। 


साथ ही कक्षा अध्यापिका किरन मिश्रा ने बच्चों को क्रियाकलाप के माध्यम से यह भी बताया कि आप हाथ को कैसे धुलें । जैसे-बहते पानी से हाथ गीला करें, गीले हाथों को ढकने के लिए पर्याप्त साबुन लगाए, हाथों के सभी सतहों को जैसे-हाथों के पीछे, उंगलियों के बीच और नाखूनों के नीचे सहित कम से कम 20 सेकंड तक रगड़ें, बहते पानी से अच्छी तरह धोएँ, हाथों को साफ कपड़े या तौलिये से सुखाएं। कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं में निकुंज, मोहनी, सक्षम, दृश्या, अत्येन्द्र, आदिती, हिबा, ईशिक, मोहनी, प्रज्ञा, सिद्धार्थ, जिया, अक्षत, आयजा, उमूल, आराध्या, जिशान, आरव, रूद्राक्ष आदि बच्चों ने मिलजुल कर प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि अगर आपके हाथ गंदे दिखते है तो आपको उन्हें साबुन और पानी से धोना चाहिए। जब आप घर से बाहर होते हैं तो हैंड सैनिटाइजर साथ ले जाना अक्सर ज्यादा सुविधाजनक होता है। कीटाणु सूखी त्वचा की तुलना में गीली त्वचा से ज्यादा आसानी से फैलते हैं इसलिए अपने हाथों को पूरी तरह से सुखाना एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिकाओं में किरन मिश्रा, उर्वशी शुक्ला तथा नीलम श्रीवास्तव उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे