अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी संविधान सभा के सदस्य पूर्व सांसद कांग्रेस नेता स्वर्गीय मसूरिया दीन पासी के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर द्वारा श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष के सिविर कार्यालय पर किया गया। साथ ही सभी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन पर सभी ने लंबे जीवन की कामना करते हुए बधाई ज्ञापित किया।
21 जुलाई को कांग्रेस जिला अध्यक्ष के शिविर कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी मे जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मसूरिया दीन पासी का योगदान आजादी के समय में बहुत अधिक रहा जिसके चलते अंग्रेज़ी हुकूमत द्वारा इनको कई-बार जेल भेजा गया । मसूरिया दीन पासी संविधान सभा के चुनाव द्वारा जीते हुए सदस्य थे । इसके अलावा दो बार फूलपुर और दो बार चायल लोकसभा क्षेत्र से चार बार सांसद भी रहे । आज़ उनके योगदान को याद करने और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए कांग्रेस को मजबूत करके इस फांसीवादी सरकार को हटाकर कर देश के जनमानस को राहत देने का काम करना है। साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जन्मदिन पर बधाई भी दी। श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए महासचिव विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा है । देश को फिर से आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर इन फिरका परस्तों से आजादी दिलाने की आवश्यकता है । आज़ के समय में सरकार द्वारा कहा गया है कि सब लोग अपने-अपने दुकान के आगे अपना नाम लिखें, लेकिन मैं सभी दुकानदार भाईयों से आह्वान करता हूं कि सब लोग अपने-अपने दुकान और घरों पर मुहब्बत की दुकान का लोगो लगाएं, जिससे इस देश की अखंडता बनी रहे और फिरकापरस्तों को तमाचा लगे । देश मंहगाई, बेरोजगारी, आतंकवाद, रेल दुर्घटनाओं से त्रस्त है और सत्ता धारी सबका नाम और मज़हब पूछने में व्यस्त हैं, जिससे इनकी नाकामी ढक सके। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन पर बधाई भी दी। पीसीसी डॉ पंकज गुप्ता ने ने मरहूम नेता मसूरिया दीन पासी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस को मजबूत करके इन काले अंग्रेजों से लड़ने की बात कही और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी। उपाध्यक्ष डाक्टर प्रतीक मिश्रा ने कहा कि आज़ दलित समाज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । कांग्रेस ने हमेशा दलितों पिछड़ों वंचितों को अपने सासन में नेतृत्व दिया और समाजिक ताने बाने को बराबर लाकर खड़ा कर दिया जिसमें मसूरिया दीन पासी सहित अंबेडकर जी ने महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर अवधेश पाल सिंह, अमिरका प्रसाद कुरील, मो जमील, समीर सिंह, विशाल कश्यप, फग्गू, राजेश कुरील, मास्टर हनीफ व इज़हार सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ