अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के उप संभागीय परिवहन अधिकारी ने शुक्रवार को शासन के नर्देशानुसार स्कूली वाहनों तथा ओवरलोड वाहन की चेकिंग अभियान के तहत कई वाहनों पर कार्यवाही की ।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद यादव ने 19 जुलाई को सचिव उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में स्कूली वाहनों एवं ओवरलोड अभियान चलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग के नेतृत्व में अभियान चलाकर 04 स्कूली वाहनों को निरूद्ध किया गया । उन्होंने बताया कि समस्त स्कूलों को नोटिस प्रेषित की गई हैं, जिन स्कूलों के वाहनों के फिटनेस समाप्त हैं उन वाहनों का फिटनेस अवश्य करा लें। इसके अतिरिक्त ओवरलोड के अभियोग में 03 वाहन, अनाधिकृत संचालन के अभियोग में 02 बस एवं हेल्मेट सीटबेल्ट के अभियोग में 25 वाहनों का चालान की कार्यवाही की गई। इसके अलावा सड़क सुरक्षा तथा यातायात के संबंध में जागरूकता के संबंध में लोगो से अपील की गई कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, तथा हेल्मेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उल्टी दिशा ओवरस्पीड मे वाहन का संचालन न करने की सलाह दी गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ