अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारी अशोक कुमार के बुधवार को सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
24 जुलाई को बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारी अशोक कुमार ने अपने जीवन काल के 60 वर्ष पूर्ण किए, जिसके साथ ही मिल में कार्य करने की सीमा भी समाप्त हुई । सेवा निवृत्त होने पर मिल के गन्ना विभाग सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि डिप्टी प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन डीके सिंह ने अशोक कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ एवं जुझारू तथा कर्तव्य परायण कर्मचारी की संस्थान को आवश्यकता रहती है । उन्होंने बताया अशोक कुमार के 1989 से शुरू हए कार्यकाल में किसी भी प्रकार का कोई शिकायत, नोटिस अथवा चार सीट नहीं दिया गया है, जो बड़ी बात है ।
सभी कर्मचारियों को उनकी कार्यशैली से सीख लेने की आवश्यकता है । विशिष्ट अतिथि श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने अशोक कुमार को शुभकामनाएं दी । श्रमिक प्रतिनिधि संजय कुमार पांडे ने कर्मचारियों की और से शुभकामनाएं देते हए स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की । अशोक कुमार ने अपने संबोधन में समारोह आयोजित करने के लिए साथियों का आभार जताया ।
उन्होंने कहा कि 1981 में उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल में कार्य प्रारंभ किया । 41 वर्ष 8 महीने के लंबे कार्यकाल में बहुत सारे अधिकारियों तथा कर्मचारी के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस दौरान सभी का समय-समय पर उचित सहयोग भी प्राप्त हुआ । श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में उनका संबंध प्रबंध तंत्र से काफी मधुर एवं सहयोग पूर्ण रहा है । उनके अनुरोध पर प्रबंधन द्वारा समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए निराकरण कराया जाता रहा है, जिसके लिए उन्होंने प्रबंध तंत्र का आभार जताया है । समारोह में सुभाष पांडेय, चन्द्र शेखर मिश्रा, जय राम पासवान, जय प्रकाश सिंह, लाल साहब सिंह, अरुण सिंह, समीर सिंह, ए पी तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, शिव बक्श सिंह, उदयभान सिंह, हृदया नन्द तिवारी, दूध नाथ सिंह, गृजेश मिश्रा व शतीस शुक्ला सहित तमाम कर्मचारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ