अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान 2024 के तहत महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराज जयेंद्र प्रताप सिंह तथा सचिव रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर मोहंता ने पौधरोपण करके अभियान का शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित पौधरोपण का लक्ष्य 2024-25 के लिए 36.50 करोड़ किया गया है, जिसके अनुपालन में एम एल के पीजी कालेज, बलरामपुर को 1000 पौधों को लगाने का लक्ष्य दिया गया। 20 जुलाई को महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के सचिव अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने महाविद्यालय में पौधरोपण कर इस अभियान का शुभारम्भ किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम सतत चलता रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रो० अशोक कुमार गार्डेन प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान विभाग, एमएलके पीजी कालेज, सह गार्डेन प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष बीज प्रौधोगिकी विभाग डॉ राजन प्रताप सिंह, डॉ कमलेश कुमार, असि प्रोफेसर जन्तु विज्ञान विभाग, डॉ डी के मौर्या विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ प्रखर त्रिपाठी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ पंकज कुमार गुप्ता असि प्रो बीज प्रौधोगिकी विभाग एवं डॉ शिव मेहन्द्र सिंह, असि प्रो वनस्पति विज्ञान विभाग सहित अन्य कई शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। पौधरोपण कार्यक्रम के उद्धघाटन के अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष महाराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाये रखने, विकट गर्मी से बचाव के लिए एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने लिए वृहद रूप से पौधरोपण करना नितान्त आवश्यक है। आज अपने स्वार्थवश मानव पेड़ पौधों को काटकर अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है एवं अपने अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है । उन्होंने सभीसे वृक्षारोपण करने के लिए अपील किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ