Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में विभागीय बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी के अंग्रेजी विभागमें मंगलवार को विभागीय बैठक का आयोजन किया गया ।च


16 जुलाई को एमएलके पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग सभागार मे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल की अध्यक्षता मे विभागीय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे शैक्षणिक सत्र 2024 -2025 के अंतर्गत बी ए प्रथम सेमेस्टर, बीए तृतीय सेमेस्टर, बीए पंचम सेमेस्टर, एम प्रथम सेमेस्टर तथा एम तृतीय सेमेस्टर से संबंधित रोडमैप तैयार  किया गया । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने नवीन  शैक्षणिक  सत्र  मे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विभाग  द्वारा  गुणवत्तापूर्ण  उच्च  शिक्षा उपलब्ध  कराने के लिए बनाया गए  रोडमैप के विषय मे संक्षेप  मे जानकारी  विभाग  के सभी शिक्षको के समक्ष प्रस्तुत  की । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने कहा कि रोडमैप  नैक के मानको के अनुरूप  तैयार  किया गया है । उन्होने  नवीन शैक्षणिक  सत्र  2024-2025 के अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई  एवम शुभकामनाएं दी ।  विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल  ने कहा कि  वर्तमान  समय मे टेक्नोलॉजीज  के प्रयोग को उच्च  शिक्षा का एक अभिन्न  अंग माना गया है । उन्होने कहा कि इन्टरनेट  के  माध्यम से  गुणवत्तापूर्ण  शैक्षणिक  साम्रगी  छात्र  छात्राओ  के समक्ष  उपलब्ध  है । डाॅ शुक्ल  ने विभाग  के शिक्षको से कहा कि वे निरंतर टेक्नोलॉजीज  का उपयोग  अध्ययन अध्यापन  की प्रकिया मे करें  तथा छात्र छात्राओ  को भी इसके लिए  प्रेरित  करे । डाॅ शुक्ल  ने विभाग के शिक्षको से कहा कि छात्र छात्राओ  की कक्षा मे नियमित  उपस्थिति अत्यंत  आवश्यक  है तथा आनलाइन  कक्षाएं नियमित  कक्षाओ का विकल्प  नही है । विभागाध्यक्ष  ने विभाग  के सभी शिक्षको को  22 जुलाई 2024 से संचालित  होने वाली कक्षाओं के संबंध  मे विभिन्न प्रकार के निर्देश  दिए । उन्होंने कहा कि अनुशासन  के महत्व  को समझकर ही गुणवत्तापूर्ण  शिक्षा छात्र  छात्राओं के समक्ष  उपलब्ध  कराया जा सकता है । साथ  ही विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल  ने शैक्षणिक सत्र  2024-2025 के दौरान विभाग द्वारा  आयोजित  किए  जाने वाले विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक  तथा सांस्कृतिक  कार्यक्रमों जैसे शिक्षक अभिभावक बैठक, रेमेडियल  क्लासेज, डिबेट, विभागीय सेमीनार, राष्ट्रीय सेमीनार, अंग्रेजी निबंध  प्रतियोगिता व कार्यशाला के विषय मे भी विभाग  के सभी शिक्षको से चर्चा की । साथ  ही उन्होने वर्तमान शैक्षणिक  सत्र 2024-2025  मे भाषा लैब के संचालन  के विषय मे चर्चा की तथा विभाग के शिक्षको को निर्देश  दिए । इस अवसर  पर विभाग  के शिक्षक  डाॅ बी एल गुप्ता, अभय नाथ  ठाकुर व डाॅ श्रद्धा सिंह उपस्थित  थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे