अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन में सीनियर डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत सतीश कुमार यादव के सेवानिवृत होने पर मंगलवार को मिल के प्रशासनिक भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
9 जुलाई को केमिकल डिवीजन प्रशासनिक भवन में आयोजित विदाई समारोह के दौरान मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीनियर डिप्टी मैनेजर सतीश कुमार यादव को माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलरामपुर चीनी मिल के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन धनंजय कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सीनियर डिप्टी मैनेजर मानवसंसाधन मुकेश शुक्ला, श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह व केमिकल डिविजन के सहायक महाप्रबंधक ओमेंद्र पाल सिंह यादव ने सेवा निवृत्त डिप्टी मैनेजर सतीश कुमार यादव को माल्यार्पण के उपरांत अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, रामचरित मानस व भगवत गीता सहित तमाम सामग्री प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया ।
विशिष्ट अतिथि ओपीएस यादव ने सतीश कुमार यादव के 28 वर्षों तक केमिकल डिविजन में कार्य करने की प्रशंसा करते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा तथा समय पर्यणता का अनुसरण करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि सतीश कुमार यादव ने बतौर केमिस्ट के पद पर 6 दिसंबर 1996 को केमिकल डिविजन में पदभार ग्रहण किया था । उन्होंने 27 वर्ष 07 महीना दो दिन पूरी कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं । हम सभी को उनके कार्य शैली से सीख लेनी चाहिए ।
मुख्य अतिथि डीजीएम एचआर डीके सिंह ने सतीश यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी । साथ ही सभी अधिकारियों तथा कर्मचारी को उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेने की सलाह दी ।
डिप्टी मैनेजर एचआर मुकेश शुक्ला ने सतीश यादव के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान को ऐसे कर्मठ एवं ईमानदार कर्मकार की आवश्यकता होती है । श्रमिक प्रतिनिधि एपी तिवारी ने सतीश यादव के साथ लगभग 28 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव साझा किया और उनके स्वस्थ जीवन एवं लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।
कार्यक्रम के दौरान अमरजीत प्रसाद, शैलेंद्र प्रताप सिंह, एसएस नेगी, शेखर श्रीवास्तव, अंकुर अग्रवाल, संदीप कुमार, अनीश शर्मा, दयानंद विश्वकर्मा, राम मोहन सिंह, वीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रद्युम्न वर्मा, नरेंद्र कुमार मिश्रा, शिवम त्रिपाठी, पवन शुक्ला, दिलीप प्रजापति, दीपक कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि समीर कुमार सिंह व रामकुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में मिल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ