अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर का महिला सशक्तिकरण हेतु स्वावलंबन के उद्देश्य से निः शुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ बाल भारती इंटर कॉलेज में किया गया।
13 जुलाई को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वावलंबन अभियान कार्यक्रम का उदघाटन सदर विधायक पलटू राम ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब ग्रेटर का विशेष आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर धनोपार्जन कर सकती हैं। उन्होंने रोटरी ग्रेटर को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिसर की निः शुल्क उपलब्धता कराई ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से स्वरोजगार के माध्यम से महिलाएं अपना जीवन यापन कर सकती हैं। क्लब अध्यक्ष डॉ सौरभ सिंह ने सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए किट वितरण कराया ।प्रशिक्षण के लिए मानसी यादव, जूली, सरोज, सौम्या पांडे, नुमा अज़ीम व आराध्या गुप्ता छात्राओं ने प्रवेश लिया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, डॉ विकास अग्रवाल, आनंद उपमन्यु, सुभाष मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, मलय पाहवा, डॉ अफजाल अहमद, दिलीप श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, कीर्ति शेखर, अनूप अग्रवाल, अंकित गोयल, डॉ सतीश सिंह, डॉ प्रतिमा सिंह, अनीता श्रीवास्तव, रितिका जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, हारिस बिन खालिद, जय शेखर, फिरोज खान, मिहिर मेहरोत्रा सहित अन्य कई क्लब सदस्य मौजूद रहे। सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का कोर्स 120 घंटे या अधिकतम 6 महीने का होगा एवं दिसंबर में खत्म होगा। एक बैच में अधिकतम 20 लोगों का ही प्रवेश होगा। अगला सत्र फिर जनवरी से शुरू होगा। सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण पुष्पा यादव द्वारा दिया जाएगा।
विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी ने सभी अथितियों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पूर्ण सहयोग करने का आश्वाशन दिया। विद्यालय के शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव, मनीष कुमार, शिक्षिका अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव व वंदना सिंह का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ