अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 12 जुलाई को सशस्त्र सीम बल 50 सी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट द्वितीय कमान अधिकारी विकास दीप सिंह के निर्देशन में 12वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया । समारोह में प्रभारी कमांडेंट ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया । उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिकों से बल के उत्थान एवं समस्याओं के बारे में पूछा । सम्मेलन में मौजूद अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों तथा कार्यों को द्वारा कोई बिंदु नही होने से अग्रिम मार्गदर्शन देते हुए राष्ट्रगान के पश्चात सैनिक सम्मेलन का समापन किया गया ।
मुख्य अतिथि ने वृक्षारोपण करके सभी से पर्यावरण रक्षा के लिए वृक्ष लगाने के लिए अपील किया । कार्यक्रम के दौरान आरक्षी सामान्य केशराम मीना का जन्म दिवस मनाया गया ।
साथ ही बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी बल कार्मिक एक साथ सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के दौरान वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान और सभी सीमा चौकी के प्रभारी उपस्थित रहे । सभी लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वाहिनी का 12वां स्थापना दिवस मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ