उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में आज बहुजन मुक्ति पार्टी ने नीट एग्जाम को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी हापुड़ को सौंपा गया।
हापुड़ में नीट एग्जाम को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी का धरना pic.twitter.com/QrIAfaVw7a
— crime junction (@crimejunction) July 12, 2024
ज्ञापन में बहुजन मुक्ति पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति से करीब सात बिंदुओं की प्रमुख मांगे मांगी है। जिसमें नीट परीक्षा की धांधली में जो लोग पकड़े गए हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, परीक्षा निजीकरण अंतर्गत न हो, बल्कि सरकारी प्रशासन के नियंत्रण में परीक्षाएं कराई जाए। दोबारा परीक्षा निष्पक्ष तरीके से व विद्यार्थियों से बिना कोई भी शुल्क लिए कराई जाए, साथ ही नीट परीक्षा की जानकारी में जो शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी हैं, उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए। इन सारे मामले में बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट मुकेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन नीट एग्जाम में धांधली को लेकर किया जा रहा है। देश में जब से बीजेपी सरकार बनी है, तब से जो भी एग्जाम होते हैं सब लीक हो रहे है। सरकार पर तंज कसते हुए उन्हने कहा कि इतनी जल्दी तो बच्चे का डायपर भी लीक नहीं होता है, जितनी जल्दी पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं। इससे जो देश के युवा है, उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है क्योंकि सरकार किसी भी एग्जाम के लिए बच्चों से मोटी फीस वसूलती हैं, जिसमें हजारों करोड़ रुपए वसूल करने के बाद एग्जाम लीक हो जाता है, साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक नहीं होते हैं, बल्कि लीक करा दिए जाते हैं, इसकी हाई लेवल पर जांच होनी चाहिए, जिसमें मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। हमारी मांग है कि नीट एग्जाम के जितने भी दोषी है सब पर कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर मुकदमा चलना चाहिए। इस नीट एग्जाम को लेकर खुद बिहार पुलिस ने तेरह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनको नकल कराते बताया गया है। उन लोगों के पास एग्जाम से पहले ही पेपर कैसे पहुंच गया, एग्जाम का पेपर लीक हुआ तभी तो उनके पास यह पेपर पहले से पहुंचा था, यह तो सरकार द्वारा ही प्रमाणित है कि उन लोगों के पास पेपर पहुंचा है। हमारी मांग है की नीट एग्जाम को दोबारा से कराया जाए, और जिन युवाओं ने पहले नीट एग्जाम का फॉर्म भरा था उनसे दोबारा कोई फीस न ली जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ