रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के गौहानी गाँव में सरकारी जमीन पर टीन टप्पल व बांस बल्ली बाँधकर अबैध कब्जा कर लिया था जिसकी शिकायत थाना समाधान दिवस में की गई थी जिस पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ गाँव पहुँची जहाँ पैमाईस के दौरान एक महिला ने फीता तोड़ दिया जिस पर राजस्व निरीक्षक ने सख्त लहजे में कहा की शामतक अपना कब्जा अपने आप हटा ले नही तो कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
बता दे की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा शिवलाल पुरवा निवासी संजय यादव पुत्र राममुर्ती यादव ने थाना समाधान दिवस में शिकायत कर कहा की गाँव के रामकुमार व राजू पाल पुत्र जोखू निवासी उपरोक्त चकमार्ग सं.127,खादगडढ़ा सं.120,व नाली सं.133 में खूटा गाड़कर टीन टप्पल रख लिए है व कंटीले तार बाँध दिये है जिससे आवागमन बाधित है गया है जिस पर राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे की अगुवाई में पुलिस बल के साथ गठित टीम मौके पर पहुँची जहाँ पैमाईस के दौरान एक महिला ने फीता तोड़ दिया जिस पर राजस्व निरीक्षक अवधेश दूबे ने सख्त लहजे में अबैध कब्जे दारो को शाम तक की मोहलत देते हुए कहा की जितना पैमाईस कर निशान लगवा दिया गया है और पहले भी पैमाईस की जाचुकी है वहां से अबैध कब्जा अपने आप हटा ले नही तो मुकदमा पंजीकृत करवा कर अबैध कब्जा खाली करवाया जायेगा।
वही स्थानीय लोगो के अनुसार ये खादगढ़ा, चकमार्ग, व नाली की जमीन पहले भी अबैध कब्जे में थी जिसे राजस्व टीम ने खाली करवाया था दुबारा फिर से कब्जा किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ