Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आधार कार्ड सेंटरों पर लग रही भीड़,बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान



राशन की दुकानों पर केवाईसी करने में आई त्रुटियों को सही करवाने को लेकर उत्पन्न हुई समस्या

कमलेश

खमरिया-खीरी:राशन कार्ड धारकों को राशन की दुकानों पर जाकर आधार केवाईसी करने के शासन द्वारा दिए गए आदेशो के बाद ईसानगर क्षेत्र में राशन की दुकानों को छोड़ आधार कार्ड सेंटरों पर नोटबन्दी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। जहां बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सुबह से ही लाइन में लगकर राशन की दुकानों पर आधार केवाईसी के दौरान आ रही त्रुटियों को सही करवाने के लिए पूरा पूरा दिन सेंटरों पर बैठकर अपना नम्बर आने का इंतज़ार कर रहे है। हालात यह है कि अधिकांश लोगों को कई कई दिनों तक इन सेंटरों के चक्कर लगाने पड़ रहे है,जिसको लेकर लोगों में मायूसी छाई हुई है।


शासन द्वारा राशन कार्ड धारकों को अपना आधार राशन की दुकानों पर ले जाकर केवाईसी करवाने के दिए गए आदेशो के बाद आमजन की दिक्कतें उस समय बढ़ गई जब राशन की दुकानों पर पहुचने पर लोगों के आधार में नाम पता आदि की स्पेलिंग,जन्मतिथि व अंगूठे के निशान में त्रुटि होने का पता चला तो बड़ी संख्या में लोग असमय ही इन कमियों के सुधार करवाने के लिए आधार सेंटरों की तरफ अपना रुख कर दिए जहां लगी लंबी लाइनों के बावजूद इतनी भीषण गर्मी में भी लोग सेंटरों के बाहर खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे है। इस बाबत करीब 10 किलोमीटर चलकर आधार कार्ड सेंटर पर पहुची चहमलपुर निवासी राधा देवी व लुधौनी निवासी रामप्यारी ने बताया कि सरकार के इस नए नियम की वजह से नोटबन्दी की याद ताजा हो गई है। साथ ही दूर दराज के गांवों से क़स्बा खमरिया में आधार कार्ड में संशोधन करवाने के लिए पहुचे लोगों ने बताया कि अचानक से आये इस नए नियम की वजह से इतनी भीषण गर्मी में खेती बॉडी का काम बन्द करके बच्चों के साथ महिलाओं व बुजुर्गों को आधार सेंटर पर लाना पड़ रहा है,यहाँ के हालात यह है कि पूरा पूरा दिन यही गुज़र जाता है। इसमें कुछ ऐसे भी लोग है जिनके फिंगरप्रिंट नहीं हो पाते उन्हें कई कई दिनों तक यहां के चक्कर लगाने पड़ रहे है। भीड़ का आलम यह है कि लोगों को लाइन में लगकर अपना नम्बर आने के इंतजार में पूरा पूरा दिन बगैर खाये पिए ही सेंटर पर ही गुजरना पड़ रहा है। वही इस बाबत क़स्बा खमरिया में क्षेत्र के अन्य आधार सेंटर संचालाकों से बात की गई तो उन्होंने भीड़ की वजह राशन कार्ड की केवाईसी बताया, साथ ही कहा कि भीड़ सभी सेंटरों पर लग रही है। उन लोगों का प्रयास है कि सेंटर पर आने वाले लोगों का समय से काम हो जाए,इसके लिए तय समय से कुछ घंटे अधिक कार्य कर रहा हूँ,फिर भी भीड़ कम होंने का नाम नहीं ले रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे