Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में मछली मारने गए युवक की सरयू नदी में डूबकर हुई मौत, घर में मचा कोहराम



पं श्याम त्रिपाठी/रमेश कुमार मिश्र

गोण्डा।तरबगंज थाना क्षेत्र के पाँच लोग सरयू नदी में मछली मारने गए थे, जहां एक युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई है। हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोग पहुँचे, पुलिस को सूचना दी गई।  गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव निकाला।मामले की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया है।

बताते चले की तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेझिया के मजरा पंडित पुरवा के रहने वाले पाँच लोग नबाबगंज थाना क्षेत्र के ढेमवा घाट पर सरयू नदी में मछली मारने गए थे। जहाँ एक युवक नदी की गहराई में चला गया। जब वह डूबने लगा तो हल्ला गुहार करने लगा, जब तक साथी लोग कुछ समझ पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक नदी के गहराई में बह गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। हल्ला गुहार होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अछैवर उर्फ पिन्टू पुत्र रामदरश के रूप में की गई है। घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था।

नवाबगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलते ही ढेमवा घाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों के जरिए युवक के शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मर्चरी रवाना कर दिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे