कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के लोधपुरवा के पास स्थित घाघरा नदी को पार कर खेत को जा रहा किसान नदी में ही डूब गया,जिसकी जानकारी पड़ोस ही में मौजूद नाविकों को हुई तो वह आस पड़ोस के लोगों को सूचना देकर खोजबीन शुरू कर दी,जहां करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे खोज तो लिया पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी,अचानक घटित हुई घटना की जानकारी मिलते ही परिवार समेत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
शुक्रवार को सुबह ईसानगर निवासी सुरेंद्र बाजपेई (55) लोधपुरवा के पास स्थित घाघरा नदी को पार कर खेत को जा रहे थे इसी दौरान वह गहरे पानी मे फंसकर डूब गए,जिसकी जानकारी कुछ दूर पर मौजूद नाविकों को हुई तो उन्होंने आस पास के ग्रामीणों को सूचना दी,सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग नदी तट पर पहुचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनको खोजने लगे काफी देर बाद गोताखोरों ने उन्हें तलाश तो लिया पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही परिवार समेत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही मौके पर पहुचीं ईसानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ