स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस तलाश में जुटी
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के कबिरहा गांव से चारा लेने गया 12 वर्षीय बालक पैर फिसलने से घाघरा नदी में डूब गया,जिसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश युद्ध स्तर पर शुरू करवा दी है। वही अचानक घटित हुई घटना को लेकर परिवार में चीखपुकार मची हुई है।
शनिवार को दोपहर बाद कबिरहा गांव निवासी 12 वर्षीय सयुम पुत्र सुफियान जानवरों के लिए चारा लेने नदी किनारे गया हुआ था जहां वह पैर फिसलने से घाघरा नदी में डूब गया, जिसकी जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वही मौके पर तत्काल पहुचीं ईसानगर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक सयुम की खोजबीन युद्ध स्तर पर शुरू करवा दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि बालक पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी मे जाकर डूब गया,जिसकी तलाश युद्ध स्तर पर की जा रही है। वही अचानक घटित हुई घटना के बाद डूबे सयुम के परिवार में चीखपुकार मची हुई जो नदी किनारे पुत्र को खोजे जाने के इंतजार में खबर लिखे जाने तक मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ