Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

400 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ गिरा,संविलयन विद्यालय की टूटी बाउंड्री



कमलेश 

खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा गांव में संविलयन विद्यालय में लगा 400 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ जलभराव होने की वजह से गिर गया। इस दौरान स्कूल में छुट्टी होने के चलते बच्चे नहीं थे,वही पेंड की शाखाएं स्कूल की बाउंड्री पर तक गई जिसकी वजह से कई मीटर बाउंडरी टूट गई।

ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा गांव में स्थित संविलयन विद्यालय में लगा 400 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ जलभराव की वजह से गिर गया,जिसमें स्कूल की बाउंड्री कई मीटर टूट गई वही अचानक पेंड के गिरने से राह से गुजर रहे राहगीर बाल बाल बच निकले। इस बाबत गांव के समाजसेवी व पूर्व प्रधान श्रवण पाठक ने बताया कि ईश्वर की महान कृपा रही कि पेड़ के गिरने से कुछ घंटे पहले ही स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी,जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। साथ ही कहा कि यह पेंड करीब चार सौ वर्ष पुराना है,बाढ़ व बरसात का का पानी भरने से इसकी जड़ें कमजोर हो गई। इसकी गांव के लोग शादी फंक्शन के समय पूजा भी करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे