Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा के समदहा में एनडीआरएफ ने 18 लोगों को रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया



कमलेश

खमरिया-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के समदहा में विकराल रुप धारण कर गांव में पहुचीं शारदा नदी के पानी मे फंसे 18 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाकर क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए है। वही टीम का सहयोग करने के लिए खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी मौके पर बने हुए है।

धौरहरा क्षेत्र के समदहा गांव में बाढ़ के पानी मे फंसे विनय 12,नागेश्वरी 18,ब्रजरानी 45,जुली 15,रंगीलाल 50,छोटा 20,रामावती 35,रामू 35,देशराज 4,ममता 2,शोभित 6 माह,पुष्पा 22,गोबिंदा 25,चाँदनी 15,अनुराग 22,गोपाला 15,अशोक 27 व रंजिशा 30 को रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाकर राहत की सांस ली। इस दौरान पानी के सैलाब में एनडीआरएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वही एनडीआरएफ टीम के सहयोग के लिए खमरिया थाना प्रभारी मनबोध तिवारी अपने दल बल के लिए मौके पर मौजूद है। इस बाबत एनडीआरएफ टीम के सब इंस्पेक्टर रंजन जायसवाल ने बताया कि जैसे ही समदहा गांव में कुछ लोगों के फसे होने की जानकारी प्राप्त हुई वैसे ही टीम के कमांडर निरीक्षक रामसिंह,व निरीक्षक अजय सिंह की अगुवाई में टीम गांव पहुँचकर खमरिया पुलिस की मदद से 18 लोगों का रेस्क्यु कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाकर चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुई है। टीम में 32 लोग कार्य कर रहे है,जो क्षेत्र की जानकारी एकत्रित कर जहां जरूरत है वहाँ तत्काल पहुचकर लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे