एक का मिला शव,दूसरे की तलाश जारी,परिवार में मची चीखपुकार
कमलेश
खमरिया-खीरी:जनपद खीरी व सीतापुर के बॉर्डर पर स्थित थाना तंबौर क्षेत्र के गांव आमानगर में शनिवार को दोपहर आधा दर्जन बालक शारदा नदी के बीच लगे तरबूज खाने के लिए घर से निकले जो नदी के बीच गहरे पानी मे फंसकर डूबने लगे जिनमें चार बालक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आये वही दो नदी में डूब गए। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बालक के खोज लिया पर तबतक उसकी सांस थम चुकी थी,वही एक अन्य बालक अभी भी लापता है।
शनिवार को जनपद खीरी व सीतापुर बॉर्डर पर स्थित थाना तंबौर क्षेत्र के आमानगर गांव निवासी आदर्श (10) पुत्र रमेश,अमित (12) पुत्र विजयपाल अपने साथी शुभम,धीरू,बीरू व पवन के साथ शारदा नदी के बीच लगे तरबूज खाने के लिए गए हुए थे जहां सभी बालक तरबूज खाने के बाद वापसी करते समय नदी पार कर रहे थे इसी दौरान सभी गहरे पानी मे जाकर फंस गए जिनमें शुभम,धीरू,बीरू व पवन किसी तरह तैरकर बाहर निकल आये वही आदर्श व अमित नदी में डूब गए। जिसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीण व परिजनों ने कड़ी मेहनत किसी तरह आदर्श को खोज लिया पर तबतक उसकी सांसे थम चुकी थी वही अमित का कोई पता नहीं चल सका। जिसकी जानकारी पाकर दोनों जनपदों की पुलिस मौके पर पहुचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी डूबे अमित की तलाश शुरू करवा दी है। वही अचानक घटित हुई घटना के बाद से दोनों बालकों के परिवार में चीखपुकार मची हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ