गोंडा:तालाब में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को जिले में ट्रैक्टर चालक के साथ भयानक हादसा हो गया। ट्राली में खाद भरकर जाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटते हुए तालाब में चला गया। ट्रैक्टर पलटते देख ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों के प्रयास से ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला गया, इलाज के लिए लखनऊ जाते समय चालक ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक खरगूपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 38 वर्षीय समय दीन गोबर की खाद को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर खेत में डालने जा रहे था, इसी दौरान नंद नगर मार्ग पर तालाब के पास उसने ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार के साथ तालाब में गिरकर पलट गया। ट्रैक्टर के नियंत्रित होते ही मजदूरों ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ट्रैक्टर चालक नीचे दब गया। हादसा होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, ग्रामीणों ने आधे घंटे से अधिक समय तक अथक प्रयास करके ट्रैक्टर चालक को बाहर निकाला। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर दशा होने के कारण से जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक की स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि जिला मुख्यालय के चिकित्सकों ने चालक को ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ जाने के दौरान समय दीन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मासूमों के सिर से उठ गया पिता का साया
समयदीन पेशे से ट्रैक्टर चालक था। ट्रैक्टर चला कर परिवार का गुजारा करता था। उसके मौत से 9 वर्षीय पूनम, 7 वर्षीय सुमन और 18 माह के सुशील के सिर से पिता का साया उठ गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ