Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच कारागार में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ



सलमान असलम 

बहराइच:जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला कारागार परिसर में किया गया। योग प्रशिक्षक जय प्रकाश के द्वारा योग आसनों के बारे में जानकारी एवं योग हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है इसके बारे में बताया गया। संस्था के प्रबंध श्री जगदीश केसरी जी ने योग आसनों के फायदे एवं कितने प्रकार के योग होते है इसके बारे जानकारी दी एवं जेल प्रशासन का धन्यवाद भी किया कि उन्होंने पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी संस्थान को योग शिविर का आयोजन करने के लिए स्थान प्रदान किया। संस्थान के अध्यक्ष श्री जसवीर सिंह ने योग पर प्रकाश डालते हुए बताया योग का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव है तभी आज पूरे विश्व में योग का योगदान लोगो ने जाना है और जीवन शैली में जहां आज लोगो में कई तरह की बीमारियां जैसे शुगर, बीपी आदि जैसा समस्या से समाज पीड़ित है वही योग उनके लिए एक बहुत बड़ी आस लेके आया है आज कई से उदाहरण है जहां योग के माध्यम से लोगो ने इन बीमारी पर भी विजय प्राप्त की है या कर रहे है योग से जीवन अनुशासित तो रहता ही है साथ ही साथ मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ भी रहता है आगे कार्यक्रम में जेल प्रशासन से जेलर अजय कुमार झा  , डिप्टी जेलर  देवकांत वर्मा जी प्रशिक्षक पंकज  पाण्डेय जी संगीत वादन में आदित्य त्रिपाठी, संस्थान से अध्यक्ष जसवीर सिंह , प्रबंधक जगदीश केशरी , संयोजक स्पर्श शुक्ल , सदस्य आदित्य त्रिपाठी एवं समस्त जेल प्रशासन के सदस्य व बंदी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे