Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: व्हाट्सएप पर लेटर भेज कर युवक ने कहा कि बात नहीं करोगी तो कर लूंगा आत्महत्या



गोंडा:ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रा का युवक से संपर्क हो गया, इस दौरान दोनों एक दूसरे से बात करने लगे। इसी दौरान छात्रा की नौकरी लग गई, तब युवक छात्रा से शादी करने का दबाव बनाने लगा, जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने अलग विवाह कर दिया। जिसके बाद युवक उस पर शादी तोड़ने का दबाव बनाने लगा। वह नहीं मानी तब उसने युवती की वीडियो फोटो को एडिट करके उसके पति के मोबाइल नंबर पर भेज दिया, जिससे घर में तमाशा खड़ा हो गया। शादी टूटने की नौबत आ गई। मामले में युवती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला 

नगर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा 4 वर्ष पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अनएकेडमी एप के माध्यम से पढ़ाई कर रही थी, इसी दौरान उसका संपर्क  जोगिया टोला यारपुर के रहने वाले राकेश रोशन सिंह  से हो गया। तब पढ़ाई के उद्देश्य दोनों एक दूसरे से व्हाट्सएप चैट करने लगे।

शादी करने का दबाव

इसी दौरान छात्रा को सफलता मिल गई, जिससे उसका जॉब लग गया, तब युवक ने छात्रा को फोन कर, शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन छात्रा ने शादी करने से इनकार कर दिया।

ब्लैकमेल कर किया मजबूर

 तब युवक छात्रा को ब्लैकमेल करते हुए उसकी फोटो और चैट उसके पिता को भेजने की धमकी दी। जिससे परेशान होकर छात्रा ने आरोपी युवक के नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी नए-नए नंबरों से कॉल करके धमकी देने लगा। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने कहा कि मुझसे बात नहीं करोगी तो आत्महत्या कर लूंगा। आरोपी ने फर्जी सुसाइड अटेम्प्ट करने का लेटर व्हाट्सएप के जरिए भेजते हुए कहा कि तुम्हारे जिले के एसपी और डीएम को भेज कर तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखवा दूंगा।

डर गई छात्रा

आरोपी युवक के धमकी से छात्रा डर गई, आरोपी से पुनः बात करने लगी। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल पर बात करना शुरू कर दिया, जिसका वह स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेने लगा।मान सम्मान के डर से छात्रा अपनी पीड़ा किसी से साझा नहीं कर सकी। जिससे लंबे समय तक ब्लैकमेलिंग का सिलसिला चलता रहा।

शादी के बाद पति को छोड़ने का दबाव  

लगभग 6 माह पहले युवती का विवाह हो गया, तब आरोपी ने युवती पर वैवाहिक संबंध तोड़ने का दबाव बनाते हुए कहा कि मेरे रिलेशनशिप में रहो। बात ना मानने पर आरोपी युवती के वीडियो और फोटो को एडिट करके उसके पति को भेजने की धमकी देने लगा। इससे भी जब बात नहीं बनी तब आरोपी पैसे की मांग करने लगा।

घर में हुआ तमाशा

 आरोपी युवक ने 2 महीने पहले युवती के पति को उल्टे सीधे मैसेज भेज कर ऐसी बात बताई की पति पत्नी के बीच बवाल हो गया। आरोप है राकेश रोशन सिंह ने एडिट की गई अश्लील वीडियो और फोटो विवाहिता के पति को भेज दी, जिससे वैवाहिक संबंध टूटने के कगार पर पहुंच गया।

मुकदमा दर्ज 

मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे