रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा। तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी विजय कुमार उपाध्याय ने ग्रामविकास अधिकारी पर परिवार रजिस्टर नकल के नाम पर 5000हजार रूपये की माँग करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी निवासी विजय कुमार उपाध्याय पुत्र तिलकराम उपाध्याय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस व मुख्यमंत्री को दिए शिकायतीपत्र में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है की ग्रामविकास अधिकारी अंकित वर्मा से परिवार रजिस्टर नकल की माँग की गई तो तो उन्होने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए 5000 रू की माँग की है और कहा जबतक 5000रू नही दोगे तबतक नकल नही मिल पायेगी क्येकि उनका नाम रजिस्टर में दर्ज नही है पूरा दर्ज करके तब देगे जबकि पिता जी के नाम उपरोक्त थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत अकबरपुर निवासी इस्लाम अली पुत्र ताज मोहम्मद ने अपने खेत का बैनामा किया है जिसका अभिलेख में तृटिबस नामांतरण नही हो पारहा है स्थानीय लेखपाल द्वारा परिवार रजिस्टर नकल की माँग की जारही है और पिताजी अत्यंत बृद्ध है जो चलने फिरने में असमर्थ है।इसलिए न्याय हित में परिवार रजिस्टर नकल दिलाये जाने की कृपा करे।
इस प्रकरण पर ग्रामविकास अधिकारी अंकित वर्मा से बात की गई तो उन्होने बताया की रूपये माँगने का आरोप निराधार है इस तरह की कोई बात नही हुई है असल में उनके परिवार का नाम रजिस्टर में है ही नही तो नकल कैसे जारी की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ