पं श्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे से गायब बालक दो घंटे मे परिजनो को मिला परिजनो ने पीआरबी को दिया धन्यवाद स्थानीय लोग पीआरबी की सतर्कता का कर रहे तारीफ।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के ठठिया मजरे रहने वाले शैलेन्द्र तिवारी का दस साल का बेटा अपनी दादी साथ शुक्रवार की शाम नवाबगंज बाजार साइकिल लेकर तेल की पेराई करने गया था। वह बाजार पहुंचा वैसे ही एक अधेड़ व्यक्ति आया और बालक को फुसलाकर साइकिल समेत लेकर चला गया। लेकिन इसी बीच पीआरबी 5651 की टीम देखकर अधेड़ व्यक्ति बालक को छोडकर फरार हो गया। जब पीआरबी टीम बालक के पास पहुची तो बालक ने अपनी व्यथा बताई। पीआरबी टीम की सतर्कता से बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस काम से स्थानीय लोग पीआरबी टीम के सतर्कता की प्रशंसा कर रहे है। इस घटना के बाबत पीआरबी के कांस्टेबल यशवंत राव ने बताया कि बालक को सकुशल परिजनो को सौप दिया गया है। वही इस बेहतर काम को लेकर गोंडा पुलिस ने एक्स पर डाल दिया है, स्थानीय लोग पीआरबी टीम के काम की तारीफ कर रहे हैं। टीम मे चालक राकेश पांडेय अचल मौर्या भी थे।
वही इस बाबत नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि नवाबगंज के डायल 112 टीम ने सूचना के महज 2 घंटे में गायब हुए बालक को बरामद करके सकुशल परिजनों के सुपर्द कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ