Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:ग्राम प्रधानों ने बीडीओ को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा



पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा)।सोमवार को खंड विकास आफिस पर क्षेत्रीय प्रधान और प्रधान प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 05 सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा साथ ही मांगे ना पूरी होने पर धरना और भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।

मिली जानकारी अनुसार खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा को क्षेत्र के प्रधान और उनके प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौपा है जैसा कि मालूम है कि पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए नये शासनादेश के तहत ग्राम पंचायतों में एक नियत अवधि के लिए मानदेय पर नियुक्त पंचायत सहायक /डाटा इंट्री आपरेटर को पंचायत गेटवे साफ्टवेयर में फेस रिकाग्निशन तकनीक एवं क्यू आर कोड वेरीफिकेशन को एकीकृत कर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंचायत सचिवालय में लगे कम्प्यूटर सिस्टम से भुगतान करने के लिए अधिकृत किया गया है।

इस शासनादेश से आक्रोशित ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों ने मांग की है कि पंचायत सहायकों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई है जिसकी अधिकतम सीमा 03 वर्ष हैं। पंचायत सहायकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है जिन्हे कोई तकनीकी ज्ञान नहीं है इसलिए पंचायत सहायकों को भुगतान की प्रक्रिया में शामिल ना किया जाये।पंचायत में होने वाले भुगतान की जिम्मेदारी प्रधान और सचिव की होती है कोई भी वित्तीय अनियमितता होने कारवाई भी प्रधान और सचिव पर होती है।ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर भुगतान के लिए सचिव एवं ग्राम प्रधान की प्रोफाइल और लागिन पंचायत सहायक द्वारा किया जान अव्यवहारिक एवं अनुचित है।प्रधानों ने कहा कि भुगतान संबंधित प्रक्रिया में किसी भी रूप में पंचायत सहायकों का दखल उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ है यदि शासनादेश को जल्द ही निरस्त नहीं किया गया तो भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

इस दौरान तुलसीपुर माझा प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह, निर्मला देवी , दुर्गावती, रुद्र प्रताप सिंह, दुर्गा सिंह, कुलदीप सिंह, श्याम बाबू शुक्ला, चिंतामणी तिवारी, इंद्र भूषण पाठक रंगेश पांडेय रिशू सिंह अनिमेष सिंह सहित विभिन्न गांवों के प्रधान एंव प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे