Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:जेठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोण्डा। जेठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर शहर और ग्रामीण अंचलों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जगह जगह स्टॉल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद का भोग लगाया गया। फिर शुरू हुआ भंडारा अनवरत रूप से शाम तक चलता रहा। जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं नें प्रसाद ग्रहण किया। 

मिली जानकारी अनुसार ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार  को नवाबगंज नगर के कटी तिराहे पर मां दुर्गा मंदिर सिंह पुस्तक भंडार कटी तिराहे से गोंडा रोड पर पांडेय कांप्लेक्स सिरसा हनुमान मंदिर कोल्हमपुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में समस्त भक्तजनों के साथ, राहगीरों व स्थानीय लोगों ने प्रसाद के रूप में पूड़ी,छोला, कढ़ी,चावल, चना एवं मिष्ठान आदि ग्रहण किया। इस मौके पर हरिवंशपुर प्रधान दिनेश पांडेय तिलकराम तिवारी पप्पू जायसवाल मुकेश सिंह आशू तिवारी उमाशंकर गुप्ता पीयूष श्रीवास्तव रोहित जायसवाल विनय तिवारी आकाश सोनी प्रदीप गोस्वामी (बरिया बाबा), इंद्रजीत कारीगर, सूर्यभान शुक्ला, दिलीप गोस्वामी, अभिषेक गोस्वामी, सुरजीत मिश्र, शिवकुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार अनूप तिवारी हरीश तिवारी वासुदेव जायसवाल सोहनलाल धनंजय तिवारी युवा भाजपा नेता सुनील चौबे  सुरेन्द्र यादव राजकुमार राकेश दीलीप पाठक संजय श्रीवास्तव काशी बजरंगी गुप्ता लवलेश सहित काफी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे