पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।विकासखंड के गैलन ग्रंट गांव मे आग से छ घर जल जाने के बाद क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमापति शास्त्री अपने सहयोगियों साथ अग्निपीडितो से मिल हरसंभव मदद का दिया आश्वासन, वही केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने दुरभाष से अग्निपीडितो से बात कर बधाया ढाढस जल्द मिलेगा सभी को सहयोग।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के गैलन ग्रंट गांव मे बीती देर रात अचानक आग लगने से छ घर जलकर राख हो गये घटना के बाद सुबह जब यह सूचना स्थानीय भाजपा विधायक रमापति शास्त्री को पहुंची तो उन्होंने इस अग्निकांड बाबत गोंडा भाजपा सांसद/ केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को सूचना से अवगत कराया इधर भाजपा विधायक अपने टीम साथ घटनास्थल पर जाकर अग्निकांड पीडीतो से मुलाकात कर सभी छ परिवारो को आर्थिक सहायता दी वही केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने दिल्ली से ही सभी अग्निकांड पीडीतो से विडियो काल पर बात कर अधिकारियों को हरसंभव मदद का निर्देश दिया। भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने बताया कि हल्का लेखपाल को निर्देश दिया गया की घटनास्थल पास टेंट लगवा दिया जाए जिससे पीडित अपने परिजनो साथ रह सके और रिपोर्ट आधार पर अग्निपीडितो को प्रधानमंत्री आवास देने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय लिदेहना ग्रंट ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान गैलन ग्रंट प्रधान पंचमराम जनार्दन प्रसाद तिवारी दिलीप तिवारी सुभाषपा जिला अध्यक्ष पप्पू राजभर कल्पनाथ कुरील सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ