पंश्याम त्रिपाठी/ सुशील तिवारी
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के मैनपुर गांव में खेत खलिहान की भूमि की पैमाइश राजस्व टीम द्वारा की गई है मौके पर निर्माण का काम खेत खलिहान की भूमि पर नही पायी गयी है इस मौके पर गांव प्रधान भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के मैनपुर गांव रहने वाले युवक संदीप दुबे एक जमीन पर निर्माण काम कराया जा रहा था। इस निर्माण को लेकर गांव के एक व्यक्ति ने हल्का लेखपाल से शिकायत की युवक द्वारा खेत खलिहान भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। इस शिकायत के बाबत हल्का लेखपाल दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी तरबगंज से पत्र लिखकर पैमाइश की मांग की तहसील से एक राजस्व टीम का गठन किया गया। जिसमे लेखपाल संदीप यादव सुरेश कुमार राम नरायन बिंद रमेश त्रिपाठी व कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय मय टीम मौजूद रहे इस पैमाइश के बाद हल्का लेखपाल दिनेश यादव ने बताया कि पैमाइश के दौरान शिकायत गलत पायी गयी। निर्माण खेत खलिहान की भूमि से कुछ दुरी पर हो रहा था।इस मौके पर गांव प्रधान दुर्गा सिंह आनंद दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ