आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:गायत्री महायज्ञ नौ कुण्डीय श्री गायत्री महायज्ञ एंव प्रज्ञा पुराण पावन गाथा महोत्सव पर आज कलश यात्रा निकली कलश यात्रा निकलने से पूर्व यज्ञ स्थल श्री शिव मंदिर पटिहन मे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश लेकर आई जहां पर समाजसेवी आलोक मिश्रा सुभाष दास व वेदराम ने सपत्नीक सामूहिक रूप से भूमि पूजन कर ध्वज पूजन, मंडप पूजन, गौरी गणेश, गायत्री माता, गुरूजी, वन्दनीय माता जी के साथ समस्त देवी देवताओं सहित कलश पूजन किया गया गुरू जी श्रवण कुमार ने पूजन कराया व मीरा सिंह द्वारा महिला उत्थान के सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत किये गये तत्तपश्चात यज्ञ स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो पटिहन ग्राम मे भ्रमण कर सप्त नदियों का जल भर कर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुँची यात्रा आलोक मिश्रा, सुभाष दास, श्रवण कुमार, मृत्युंजय के साथ सैंकड़ों की संख्या में माता बहनों ने कलश यात्रा निकाली पटिहन ग्राम में युवाओं ने माता बहनों को जल पिलाया व ग्रामवासियों ने कलश यात्रा में मॉ बहनों पर पुष्प अक्षत की वर्षा की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ