गोंडा:कैसरगंज लोकसभा सीट से बेटे के बड़ी जीत हासिल करने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने देवीपाटन मंडल की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां के लोग राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को तीन सीट देकर अपने राम भक्त होने को साबित किया है।
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेटे के सांसद बनने के बाद मीडिया से हुए रूबरू
https://t.co/hk9RvBbQ34 pic.twitter.com/JuxPZLyXXx
देवीपाटन मंडल का अयोध्या से पुराना नाता है। देवीपाटन मंडल के लोग बधाई के पात्र हैं। पूर्व सांसद ने कैसरगंज की जनता को भी बधाई दी। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देवीपाटन मंडल की जनता का आशीर्वाद हमें मिलता रहा है मैं स्वयं 6 बार सांसद रहा, मेरी पत्नी भी सांसद रही। एक बेटा विधायक है तो दूसरे बेटे को देवीपाटन मंडल की जनता ने सांसद बनने का आशीर्वाद दिया है। अयोध्या लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाबत पूर्व सांसद ने कहा कि हम राम भक्त हैं। देशवासियों का अयोध्या से, राम जी से हनुमान जी से शिव जी से लगाव है। कहा कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी मैं नहीं बता सकता।इंडिया गठबंधन के बढ़ती सीटों के बाबत पूर्व सांसद ने कहा कि मुझे समीक्षा करने का अधिकार नहीं है। इस बारे में संगठन और बड़े नेता समीक्षा करेंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने नवनिर्वाचित सांसद बेटे करण को सलाह दे दिया है, जिसका वह अमल कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि बेटे करण सिंह के आराम का कोई शेड्यूल नहीं है, चुनाव से लेकर मतगणना तक वह चलते ही रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह अभी भी चल ही रहे हैं। हमने उन्हें सीख दे रखा है कि उनके और जनता के बीच में कोई दूरी नहीं होनी चाहिए। जिसको करण भूषण निभाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने अपने बारे में कहा कि बतौर पूर्व सांसद लोगों से मिल रहे हैं और मिलते रहेंगे, उन्होंने अपने दिनचर्या को गिनाते हुए बताया कि बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य के संबंध में काम करना, वृक्षारोपण करना, कृषि जैसे बहुत कार्य करने होते हैं।
मोदी ही विकल्प
अगले प्रधानमंत्री के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सांसद ने कहा कि वर्तमान में मोदी के अलावा प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है। विपक्ष को यह अंदाजा भी नहीं था कि हम इतनी सीट पाएंगे, उन्होंने कहा कि अभी किसी के पास भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाए, देश को मजबूत विपक्ष की जरूरत है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ