गोंडा:बीती रात के मध्य रात्रि बाद तेज हवाओं के साथ हुए मामूली बरसात के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था हो गई। ग्रामीण हैडिल से संचालित होने वाले सैकड़ो गांव की बिजली गुल हो गई। हालांकि विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
बता दे की बुधवार बृहस्पतिवार के मध्य रात्रि के बाद तेज हवाओं के साथ मामूली बरसात हुई थी। जिससे विद्युत विभाग के तारों पर कई जगह पेड़ टूट कर गिर जाने से पोल झुक गए। जिससे देहात क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई।
विद्युत तार पर गिरा पेड़
मध्य रात्रि के बाद तेज हवा के झोंके से मनकापुर ग्रामीण पावर हाउस से निकलने वाली सेहरिया फीडर की लाइन पर मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सागौन का सूखा पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे फीडर से संचालित होने वाली बिजली गुल हो गई, हालांकि लाइनमैन के द्वारा इसे दुरुस्त कर लिया गया है।
आंशिक रूप से संचालित हुई लाइन
ग्रामीण क्षेत्र के जेई ने बताया ग्रामीण पावर हाउस से संचालित होने वाले सभी फीडर खराब हो गए थे गांव क्षेत्र की सभी लाइन बंद हो गई थी। सभी फीडर को संचालित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सेहरिया फीडर, मसकनवा फीडर, बेनीपुर फीडर को आंशिक रूप से संचालित किया गया है। जहां तक लाइन दुरुस्त हो गई है, वहां तक के गांव की बिजली जोड़ दी गई है। उससे आगे की सप्लाई को बंद करके लाइन ठीक किया जा रहा है। शाम तक पूरी लाइन दुरुस्त कर लेने के लिए लाइनमैन प्रयासरत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ