डी कुमार
गोंडा। बिजली कटौती से परेशान बिजली उपभोक्ताओं ने मनकापुर बिजली घर पर पहुंच कर शासन के दिशा निर्देशानुसार बिजली सप्लाई की मांग की।
घटना की सूचना पर देवीपाटन मंडल के चीफ इंजीनियर ने मौके पर अधीक्षण अभियंता को मंगलवार दोपहर बाद भेजा। अधीक्षण अभियंता राम प्रीत प्रसाद दोपहर बाद अधिशाषी अभियंता मनकापुर चतुर्थ के कार्यालय में पहुंच कर मातहतों के साथ बैठक किया।
अधीक्षण अभियंता बोलेः
बिजली बिभाग के अधीषण अभियंता राम प्रीत प्रसाद ने भेट वार्ता के दौरान बताये कि यह हमारी विभागीय मीटिंग थी। राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने, बिजली आपूर्ति के सापेक्ष बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने तथा एफ आई आर दर्ज करवाने का निर्देश मातहतों को दिये। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता राहुल वर्नवाल, एसडीओ मोतीगंज सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ मनकापुर टाऊन आशीष राहुल, जेई विकास याद, शत्रुधन सिंह, अमित पैकर, धनंजीव सिंह, अमित पटेल, ज्ञानेन्द्र कुमार चौहान, अजय कुमार गुप्ता, देवताराम, अनुराग मौर्य शत्रुधन सिंह सहित सभी बिजली विभाग के अवर अभियंता मौजूद रहे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कुंवर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि के रूप में पंकज सिंह ने अधीक्षण अभियंता राम प्रीत प्रसाद से क्षेत्र की बिजली समास्याओं से अवगत कराया। मसकनवां फीडर पर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की समास्याओं को बताते हुए हाईटेंशन की जर्जर लाइनों को प्राथमिकता पर जर्जर तार बदलवाने की बात रखी। भाजपा सरकार में शासन की मंशानुसार बिजली सप्लाई गांवों में देने की मांग करते हुए फीडर पर हो रही कठिनाइयों को दूर कराने की मांग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ