कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के थाना पढुआ क्षेत्र के तेलियार से एक ही परिवार के पांच लोग सोमवार सुबह बोकरिहा घाघरा नदी में स्नान करने गए थे। जहां पर स्नान करते समय एक 10 वर्षीय बालक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए एक-एक करके सभी पांच लोग गहरे पानी में चले गए। जिसमें से चार लोगो की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची। पढुआ थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचो को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं नैनी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में एक युवक ,दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। हादसे का शिकार हुए लोगों में एक महिला 45 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी ब्रम्हप्रकाश,निवासी तेलियार सत्यम श्रीवास्तव 25 वर्ष पुत्र विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उर्वशी श्रीवास्तव 18 वर्ष पुत्री सुबोध श्रीवास्तव, कान्हा श्रीवास्तव 10 वर्ष पुत्र मनजीत श्रीवास्तव,आदि की मौत हो गई है। सी एच सी रमियाबेहड़ में चिकित्सकों ने जहां पर चार को मृत घोषित कर दिया वहीं नैनी श्रीवास्तव 14 वर्ष पुत्री मनजीत श्रीवास्तव को गम्भीर हालत के चलते ओयल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद पढ़ुआ थाना पुलिस ने मृतकों के पंचनामा की कार्यवाही में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ