गोंडा:मतगणना के दौरान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रेया वर्मा को पीछे छोड़ते हुए मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने भारी बढ़त बना ली है। मतों के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा मतगणना स्थल से अपने समर्थकों के साथ बाहर निकल पड़ी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी राजा भैया समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर ही जम रहे।
दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी 46320 मतों से आगे हो गए, इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के चेहरे पर मायूसी छा गई। वह अपने तमाम समर्थकों और पोलिंग एजेंट के साथ मतगणना स्थल से बाहर निकल पड़ी। शायद सपा प्रत्याशी को काउंटिंग पूरी होने के बाद अपनी हार होने का विश्वास हो गया था।
मतगणना के शुरुआत में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह को भारी शिकस्त देते हुए आगे बढ़ती गई थी, जिससे भाजपा समर्थकों में मायूसी छाने लगी थी, लेकिन मतगणना का क्रम चलता रहा, और श्रेया वर्मा के मतों की बढ़त कम होती चली गई। इसके बाद सांसद राजा भैया लगातार बढ़ते ही गए। उन्होंने गोंडा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा को भारी शिकस्त दी।
गोंडा: विजय का प्रमाणपत्र लेने पहुंचे सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, मीडिया से हुए रूबरू, जानिए क्या कहा, पूरी खबर के लिए लिंक ओपन करें। https://t.co/Exn14Pqgig pic.twitter.com/MuM2oIjLxl
— crime junction (@crimejunction) June 4, 2024
वीडियो
बोले सांसद कीर्तिवर्धन सिंह
अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रेया वर्मा को भारी शिकस्त देने के बाद विजय श्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे गोंडा सांसद मीडिया से रूबरू हुए।
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित भाजपा के सभी विधायक और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी लोगों के मेहनत का नतीजा है कि यह जीत मिली है। चुनाव के चुनौती पूर्ण होने के बाबत राजा भैया ने कहा कि इसकी कई वजह हो सकती है, लेकिन इसको हम ज्यादा चुनौती पूर्ण नहीं मानेंगे, जिस तरह से गोंडा में काम हुआ है, उसी तरह से गोंडा की जनता ने निर्णय लिया है। गोंडा की जनता ने बाहरी लोगों को जगह नहीं दिया है। एक बार जनता यह गलती कर चुकी थी, वह जानती है कि जब बाहरी लोग आते हैं तब क्या हाल होता है। सांसद ने जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को देते हुए कहा कि आज जो कुछ विकास का काम हम लोग कर रहे हैं, वह प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्य करने की क्षमता से हो रहा है। इतना बड़ा विकास कार्य गोंडा में कभी नहीं हुआ जो आज हो रहा है। जिसका बहुत बड़ा फायदा जनता से हम लोगों को मिला है। सांसद ने कहा कि चुनाव के वजह से जो विकास कार्य थम गए थे, उसको आगे बढ़ाना है। जो विकास कार्य बचे हैं उसको तेजी से लागू करना है। खास करके नवयुवकों के लिए रोजगार का प्रबंध करना है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटों में हुई गिरावट को लेकर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसको भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बैठकर एलांसिस करेगा, क्या वजह रही है वही लोग करेंगे। राहुल गांधी के बहुत बड़ी जीत के बाबत सांसद ने कहा कि यह एक बुलबुला था, जो खत्म हो जाएगा। उन्होंने गोंडा की जनता को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ