Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: अनियंत्रित होकर पलटते हुए खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, सात घायल


कृष्ण मोहन 

गोंडा: गुरुवार के सुबह एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

कार के उड़े परखच्चे 


मिली जानकारी के मुताबिक खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा चौकी बभनान मार्ग स्थित तरौनी में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑल्टो कार सवार के साथ भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार के सामने अचानक बाइक सवार के आ जाने से कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए गड्ढे में चली गई। इस भीषण हादसे में कार चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

खाई में गिरी तेज रफ्तार कार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत कूक नगर ग्रंट कस्बे के रहने वाले मनीष श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार को अपने मामा के आल्टो कार में बैठा कर अपने ससुराल गए हुए थे। ससुराल से बृहस्पतिवार के सुबह सपरिवार वापस अपने घर जा रहे थे, जब मनीष जिले के गौरा चौकी बभनान मार्ग पर स्थित तरैनी के पास पहुंच रहे थे तभी उनके सामने अचानक से एक बाइक सवार तेज गति से आ पहुंचा। जिसको बचाने के दौरान मनीष की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गहरे गड्ढे में पलटते हुए चली गई।

कार में सवार सभी घायल

इस भीषण सड़क हादसे में 35 वर्षीय मनीष श्रीवास्तव, 28 वर्षीय वंदना श्रीवास्तव उर्फ कोमल पत्नी मनीष श्रीवास्तव, 25 वर्षीय बदल श्रीवास्तव, 22 वर्षीय पूर्ति श्रीवास्तव, 15 वर्षीय मयंक श्रीवास्तव, 12 वर्षीय रूही श्रीवास्तव, 8 वर्षीय महक श्रीवास्तव और 7 वर्षीय मन्नत श्रीवास्तव घायल हुए।

चालक मृत घोषित

मामले की जानकारी मिलते ही तत्परता दिखाते हुए खोड़ारे पुलिस मौके पर पहुंच गई, सभी घायलों को डायल 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भुक्कनपुर पहुंचाया गया,

 जहां चिकित्सकों ने मनीष श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया।

एक की हालत नाजुक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां 25 वर्षीय बादल श्रीवास्तव की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वही दुर्घटना के बाबत खोड़ारे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को सीएचसी बुक्कनपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं शेष अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे