पं श्याम त्रिपाठी
देवी पाटन मंडल गोंडा के कैसरगंज लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद करण भूषण सिंह जीत का रास्ता साफ होते ही पिता से आशीर्वाद लेने के लिए समर्थकों के साथ अपने पैतृक गांव विश्वनोहरपुर पहुंच गए। जहां उन्होंने पिता पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। नवनिर्वाचित सांसद ने पिता से आशीर्वाद लेने के बाद पैतृक गांव में बनी मंदिर में पूजन अर्चन किया।
मंडल के तीन सीटों पर खिला कमल
बता दें कि देवीपाटन मंडल गोंडा में चार संसदीय सीटों से तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। वही मंडल की श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने विजय श्री हासिल करके एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में कर दिया है। गोंडा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने 50000 के लगभग मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को पराजित किया है। वही करण भूषण सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भगत राम मिश्रा को भारी मतों से शिकस्त दी है। जबकि बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आनंद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रमेश कुमार गौतम को पराजित किया है।
नवनिर्वाचित सांसद के साथ मौजूद रहे समर्थक
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैतृक गांव विश्वनोहरपुर में नवनिर्वाचित सांसद के साथ नवाबगंज पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह सोनू सिंह, पिंकल सिंह, प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव बालापुर प्रधान, रिशू श्रीवास्तव कनकपुर, विपिन सिह गोरिया, रंजीत लिदेहना ग्रंट, गिरधारी, पप्पू सागर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, भाजपा नेता अवधेश सिंह, राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दिनेश यादव राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ