कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सुर्जनपुर ग्राम सभा में सोमवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस दौरान घरों में रखी लाखों की गृहस्थी के साथ दो बाइक,साइकिल समेत चार बकरियां जलकर राख बन गई। जिसकी जानकारी होने पर खेतो में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर गांव पहुचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लेखपाल को सूचना दी है।
ईसानगर क्षेत्र के सुर्जनपुर के मजरा भयापुरवा में सोमवार को दोपहर बाद अज्ञात कारणों से लगी आग में मुरली, माखन,गया प्रसाद,दीपू,मौजीलाल,मेवालाल, नेकराम व रामासरे के घर पलभर में ही जलकर राख बन गए। इस दौरान आग के विकराल रूप के आगे घरों में रखी लाखों की गृहस्थी के साथ साथ अन्य सामान व जानवर भी जल गए। जिसमें नेकराम व दीपू की बाइक,रामासरे की साइकिल व मौजीलाल के घर मे बंधी चार बकरियां जलकर आग का गोला बन गई। जिसकी जानकारी पाकर आस पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण गांव पहुचकर कड़ी मशक्क्त के बाद आग को काबू किया तब तक सभी के घरों में रखी लाखों की गृहस्थी व अन्य सामान जलकर राख का ढेर बन गया। अचानक हुई घटना की जानकारी गांव के पूर्व प्रधान पुत्र दिनेश कुमार जायसवाल ने हल्का लेखपाल समेत अन्य जिम्मेदारों को दी जो खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुचकर हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ