गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में योग पखवाड़ा व दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज दिनांक 21 जून को संपन्न हुआ। डॉ. मिथलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया। उन्होंने करें योग, रहें निरोग का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से मनुष्य सुखी एवं निरोगी रहता है । योग से एकाग्रता व याददाश्त बढ़ जाती है। योग जीवन का मूल आधार है । उन्होंने उपस्थित वैज्ञानिकों, कार्मिकों तथा कृषकों से दैनिक जीवन में योग अपनाने की सलाह दी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ. दिनेश कुमार पांडेय प्रक्षेत्र प्रभारी, इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार सहित प्रगतिशील कृषकों महादेव यादव, शिव प्रसाद यादव, रामसागर वर्मा, अर्जुन कुमार, मेलाराम यादव, मिश्रीलाल, लालता प्रसाद आदि ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ